* काली मिर्च सर्दी और बुखार के लिए बेहद मुफीद हैं। छः काली मिर्च बारीक पीसकर उसे एक गिलास गरम पानी में छः बताशों के साथ मिला कर कुछ दिन लगातार रोज रात को इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से सर्दी-जुकाम की शिकायत दूर हो जाती है।
* गले की जलन से छुटकारा पाने के लिए तेजपत्ता को पानी में उबालकर गरारे करने चाहिए। इसके अलावा प्याज को पीसकर सेंधा नमक और जीरा मिलाकर खाना चाहिए। ऐसा करने से गले की जलन ठीक होती है।
* सूखा धनिया चबाने से मुँह की दुर्गन्ध दूर होती है।
* भोजन के बाद सौंफ खाने से मुँह का स्वाद बढ़िया रहता है।