गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. haldi juice preparation and health benefits
Written By

जानिए, हल्दी का जूस बनाने की विधि और इसे पीने से होने वाले 10 बेजोड़ सेहत लाभ

जानिए, हल्दी का जूस बनाने की विधि और इसे पीने से होने वाले 10 बेजोड़ सेहत लाभ - haldi juice preparation and health benefits
हल्दी का इस्तेमाल सदियों से औषधि के रूप में किया जा रहा है। इसका सेवन शरीर के विषैले तत्वों को निकालने, खून साफ करने, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आदि में सहायक होता है। आप चाहे तो हल्दी का जूस बनाकर भी पी सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं हल्दी का जूस बनाने कि विधि और इसके सेवन से मिलने वाले 10 बेजोड़ सेहत लाभ। 
 
आइए, पहले जानते हैं हल्दी का जूस बनाने की विधि -
 
सामग्री : (1) कच्ची हल्दी का टुकड़ा या हल्दी पाउडर, (2) नींबू और नमक
 
* इसे तैयार करने के लिए पहले आधा नींबू निचोड़ लें और इसमें हल्दी और नमक मिक्स करके मिक्सर या ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें।
 
* अब इस मिश्रण में आवश्यकता के अनुसार पानी मिलाइये और इसका सेवन कीजिए।

 
ठंडी तासीर के लोगों के लिए ये काफी फायदेमंद साबित होगा, जो सेहत के साथ-साथ ब्यूटी से जुड़े फायदे भी देगा। यह खून साफ करने में भी सहायक है और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी बढ़िया उपाय है।
 
अब जानते है हल्दी के इस जूस को पीने के फायदे -
 
1 कच्ची हल्दी में कैंसर से लड़ने के गुण होते हैं।
 
2 खासतौर पर पुरुषों में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकने में सहायक है।
 
3 हानिकारक रेडिएशन के संपर्क में आने से होने वाले ट्यूमर से भी बचाव करती है।
 
4 इसका उपयोग सूजन, गठिया, फ्री रेडिकल्स और जोडों के दर्द में लाभदायक है।

5 इंसुलिन के स्तर को संतुलित करने और मधुमेह में फायदेमंद है।
 
6 एंटीबैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक गुण होते हैं।
 
7 इसमें सोराइसिस जैसे त्वचा संबंधी रोगों से बचाव के गुण होते हैं।
 
8 इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।

9 हल्दी में वजन कम करने का गुण पाया जाता है।
10 शोध से साबित होता है कि हल्दी लीवर को भी स्वस्थ रखती है।
 
सावधानी - अगर आपकी तासीर गर्म है, तो इसका प्रयोग संभल कर करें या फिर सेवन से पहले किया डॉक्टर से एक बार कंसल्ट जरूर कर लें।

ये भी पढ़ें
Pyaaz Ki Kachori: Green onion की चटपटी लाजवाब कचौरी