• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. Dato par jami pili parat kaise hataye
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जून 2023 (18:22 IST)

Health Tips : दांतों पर जमे पीले प्लाक को इन घरेलू नुस्खे से करें जड़ से साफ

Health Tips : दांतों पर जमे पीले प्लाक को इन घरेलू नुस्खे से करें जड़ से साफ - Dato par jami pili parat kaise hataye
Dato par jama kalapan kaise hataye : दांतों पर धीरे धीरे एक पीली परत जम जाती है। इस परत को प्लाक कहते हैं। यह प्लाक बैक्टीरिया की एक चिपचिपी परत होती है। बैक्टीरिया एसिड पैदा करते हैं। ये एसिड दांतों के इनेमल को नष्ट कर सकते हैं और कैविटी और मसूड़े की सूजन को पैदा करते हैं। यह यह गंदा पदार्थ दांतों की जड़ों पर मसूड़ों के नीचे जाकर दांतों को सहारा देने वाली हड्डियों को तोड़ देता है जिससे वक्त के पहले ही दांत निकल जाते हैं। इसीलिए इस प्लाक को हटाना या साफ करना बहुत जरूरी है।
 
पहला नुस्खा : एक चम्मच सरसों के तेल में नमक, नींबू का रस मिलाकर अंगुलियों से 5 मिनट तक धीरे धीरे दांत और मसूड़ों की मसाज करें। इसके बाद दांतों को किसी अच्छे टूथपेस्ट से ब्रश कर लें। कुछ दिनों में यह पीली परत निकल जाएगी।
 
दूसरा नुस्खा : एक चम्मच एलोवेरा जेल में बेकिंग सोडा मिला लें और उसमें उचित मात्रा में नींबू का रस मिलाकर इसका मिश्रण बनाकर इस मिश्रण को पेस्ट बनाकर ब्रश करें। दिन में एक बार कुछ दिनों के लिए इस्तेमाल करने पर दांतों पर जमा प्लाक हटने लगेगा।
 
तीसरा नुस्खा : एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसको मुंह में डालकर इसका कुल्ला करें। 4 से 5 मिनट तक इसे मुंह में घूमते रहें। यह दांतों के कोने-कोने से जमा प्लाक और पीलापन दूर करके दांतों को साफ करेंगे साथ ही यह दांतों की सड़न को भी दूर कर देंगा। 
ये भी पढ़ें
ऐसे करें अपने outfit के साथ सही handbag को choose