मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. beauty benefits of tej patta in hindi
Written By

जरूर जानें तेजपत्ते के 5 अनोखे इस्तेमाल, जो खूबसूरती में लगा देंगे 4 चांद

जरूर जानें तेजपत्ते के 5 अनोखे इस्तेमाल, जो खूबसूरती में लगा देंगे 4 चांद - beauty benefits of tej patta in hindi
अगर आप तेजपत्ते का इस्तेमाल अब तक केवल मसाले के तौर पर करते आए हैं, तो आपको तेजपत्ते के यह 5 अनोखे इस्तेमाल जरूर जानने चाहिए। तेजपत्ते के यह इस्तेमाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे -  
 
1. चेहरे पर दाग, धब्बे या मुहांसे होने पर तेजपत्ता काफी लाभदायक होता है। तेजपत्ते का लेप या फिर तेजपत्ता डालकर उबाले गए पानी से चेहरा धोना, चेहरे को साफ और बेदाग बनाए रखने में मदद करता है।
 
2. तेजपत्ते का पानी सूर्य की किरणों से प्रभावित त्वचा को भी ठीक करने में मदद करता है, और त्वचा की रंगत को समान बनाए रखने में मदद करता है।

 
3. बालों को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए तेजपत्ते का उपयोग बेहद असरकारक होता है। आप चाहें तो इसे तेल में डालकर उस तेल को बालों की जड़ों में लगा सकते हैं, या फिर इसके पानी से बालों को धो सकते हैं।
 
4. तेजपत्ते का लेप बनाकर बालों में लगाने से रूसी की समस्या से निजात मिल सकती है। इसे लेप को दही में मिलाकर भी लगाया जा सकता है, ताकि सिर की त्वचा में नमी बनी रहे और पोषण भी मिले।
5. तेजपत्ते को सुखाकर उसके पाउडर को मंजन की तरह इस्तेमाल करना, दांतों की सफेदी और चमक बरकरार रखने में कारगर है। आप चाहें तो इसे सप्ताह में एक दिन आजमा सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
बाल कविता : नन्हीं चींटी ड्रेस में