• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. poem on chinti

बाल कविता : नन्हीं चींटी ड्रेस में

बाल कविता : नन्हीं चींटी ड्रेस में - poem on chinti
पेंट शर्ट और जूते पहने,
पहुंच गई वह शाला।
पर टीचर मैडम को उसने,
पसोपेश में डाला।
 
ऊपर से नीचे जूतों तक,
ड्रेस पड़ी दिखलाई।
कौन पहनकर इसे खड़ा है,
मैडम समझ न पाई।
 
ड्रेस बहन, अपना परिचय दो,
किस कारण से आई।
'मैडम मैं नन्हीं चींटी हूं,
ड्रेस पहनकर आई।'