गर्मियों में बर्फ को केवल कोल्ड ड्रिंक में न डालें, बल्कि ये 5 घरेलू नुस्खे भी जानें
गर्मियों में ठंडी-ठंडी बर्फ कई तरह के कोल्ड ड्रिंक में डालकर पीना बहुत से लोगों को पसंद है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बर्फ का इस्तेमाल इससे अलग भी कई प्रकार से किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं...
1 कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें। दवाई कड़वी नहीं लगेंगी।
2 अगर उल्टियां बंद नहीं हो रही हो तो बर्फ को चूसने से फायदा होगा।
3 शरीर के किसी भाग का खून बहना बंद ना हो तो उस पर बर्फ लगाने से खून तुरंत बंद हो जाता है।
4 फांस चुभने पर बर्फ लगाकर उतना हिस्सा सुन्न कर लें, कांटा या फांस आसानी से निकल जाएगी।
5 पैर की एडियों में तीखा दर्द हो तो बर्फ की क्यूब मलने से आराम मिलेगा। अधिक खाने की वजह से अजीर्ण हो रहा हो तो बर्फ खाएं, खाना शीघ्र पच जाएगा।