• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. घरेलू नुस्खे बड़े काम के
Written By WD

घरेलू नुस्खे बड़े काम के

सेहत
ND
ND
एक कप गुलाब जल में आधा नीबू निचोड़ लें, इससे सुबह-शाम कुल्ले करने पर मुँह की बदबू दूर होकर मसूड़े व दाँत मजबूत होते हैं।

भोजन के साथ 2 केले प्रतिदिन सेवन करने से भूख में वृद्धि होती है।

आँवला भूनकर खाने से खाँसी में फौरन राहत मिलती है।

1 चम्मच शुद्ध घी में हींग मिलाकर पीने से पेटदर्द में राहत मिलती है।

टमाटर को पीसकर चेहरे पर इसका लेप लगाने से त्वचा की कांति और चमक दो गुना बढ़ जाती है। मुँहासे, चेहरे की झाइयाँ और दाग-धब्बे दूर करने में मदद मिलती है।

पसीना अधिक आता हो तो पानी में फिटकरी डालकर स्नान करें।

उबलते पानी में नींबू निचोड़कर पानी पीने से ज्वर का तापमान गिर जाता है।

सोने से पहले सरसों का तेल नाभि पर लगाने से होंठ नहीं फटते।

250 ग्राम छाछ में 10 ग्राम गुड़ डालकर सिर धोने से अथवा नींबू का रस लगाकर सिर धोने से रूसी दूर होती है।