• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

मुख्य द्वार के आसपास क्या हो

मुख्य द्वार
NDND
* आपके मुख्य द्वार के सामने दीवार पर दर्पण नहीं होना चाहिए जिससे सकारात्मक ऊर्जा प्रतिबिम्बित होकर वापस लौट जाती है।

* आपके मुख्य द्वार के सामने सीधी सड़क नहीं होना चाहिए। यदि ऐसी स्थिति है तो अपने घर के मुख्य द्वार की दिशा बदलें या आप अपने घर के मुख्य द्वार के ऊपर एक पाकुआ दर्पण लगा सकते हैं।

* पाकुआ दर्पण की अष्टभुजीय आकृति होती है जिसके बीच में कॉनवैक्स या कॉनकेव दर्पण होता है। इसको हमेशा घर के बाहर टाँगना चाहिए। ध्यान रहे पाकुआ दर्पण घर के अंदर नहीं बाहर की तरफ मुँह करता हुआ लगाना चाहिए।

* मुख्य द्वार के ठीक आगे कोई पेड़, रुकावट दीवार इत्यादि भी नहीं होनी चाहिए।

* मुख्य द्वार के ठीक सामने अंदर की तरफ या बाहर की तरफ शौचालय नहीं होना चाहिए। मुख्य द्वार के बगल में भी शौचालय नहीं होना चाहिए।

* शौचालय नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करते हैं जो मुख्य द्वार से आती हुई सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देते हैं। आप शौचालय का द्वार मुख्यद्वार के सामने से बंद करके दूसरी दिशा में खोल सकते हैं।

* अगर द्वार की स्थिति बदलना संभव न हो तो मुख्य द्वार और शौचालय के द्वार के बीच में कोई ठोस अवरोध लगा सकते हैं।