• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

फेंगशुई में ड्रेगन मुँह वाला कछुआ

फेंगशुई
-- राजश्री कासलीवाल

NDND
आज जहाँ आदमी को काम करने के लिए चौबीस घंटे भी कम पड़ते हैं। आज की बढ़ती महँगाई ने हर किसी की कमर तोड़ कर रख दी है। आदमी मेहनत करता तो बहुत है। लेकिन फिर भी वह संतुष्ट दिखाई नहीं देता। इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि उसे वास्तु दोष के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रहती और इस कारण वह अपनी परेशानियों से उबर नहीं पाता।

* फेंगशुई कछुए में अगर आप ड्रेगन मुँह वाले कछुए का चयन करना चाहें तो यह भी बहुत उपयोगी है।

* ड्रेगन मुँह वाला कछुआ सौभाग्य का प्रतीक है। अतः इसे शयनकक्ष में न रखें। इसको बैठक हॉल में रखें। अगर यह पूर्व या उत्तर दिशा में रखा जाए तो बहुत ही बेहतर है।

* अगर आप इसे ऑफिस में रखना चाहते हैं तो उसे अपनी कुर्सी के पीछे दाईं ओर रखें। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि ड्रेगन मुँह कछुए को कभी भी कुर्सी के सामने वाले स्थान पर न रखें।

* ड्रेगन मुँह वाला कछुआ भी आपको लंबी उम्र प्रदान करेगा।

* आपकी शत्रुओं से रक्षा करने में मदद करेगा।