अब ऐसे फर्नीचर बिल्कुल पसंद नहीं किए जा रहे हैं जो भारी-भरकम होने के अलावा अधिक काम में भी न आएँ। मार्केट में मिलने वाले सोफा कम बेड लोगों को इतना पसंद आ रहे हैं कि वह अपने घरों से तीन सीटर सोफा सेट की जगह सोफा कम बेड खरीदकर स्मार्ट इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं।
सोफा कम बेड को दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, वो सोफे का काम भी करता है और बेड का भी। इससे जगह भी कम घिरती है। छोटे फ्लैट्स के लिए यह फर्नीचर का बेस्ट ऑप्शन है। वैसे भी आउटडेटेड और पुराने स्टाइल के तीन सीटर सोफा सेट अब लोगों को कम ही पसंद आ रहा है।
दिन में सोफा और रात में वही सोफा जब बेड बन सकता है। इसके अलावा विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध सोफा कम बेड, इंटीरियर के मामले में भी अब लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। सोफा कम बेड से कमरे का लुक भी बेहतर लगता है।
नोएडा सेक्टर-10 स्थित बॉबी फर्नीचर में रेडीमेड सोफा कम बेड यूँ तो कम हैं लेकिन किताब से डिजाइन पसंद करके ग्राहक उसे बनवाने का आर्डर दे सकता है। यहां काम करने वाले नफीस ने बताया कि साधारण सोफा सेट १५-२५ हजार रुपए के बीच में आता है और एक सिंगल बेड कम से कम 10 हजार का आता है।
इस स्थिति में जब सोफा कम बेड 15 हजार रुपयों तक आसानी से मिल जाता है तो हर कोई वही लेना चाहता है। क्योंकि यह सोफा और बेड दोनों का काम करता है। साथ ही जगह भी कम घेरता है। यही कारण है कि शहरवासी आजकल इसे ही खरीदना पसंद कर रहे हैं।
नफीस के अनुसार सोफा कम बेड में कम से कम दो लोग आसानी से सो सकते हैं। इसलिए लोग सिंगल बेड या अलग से सोफा खरीदने से पहले दो बार जरूर सोच रहे हैं। ऐसे सोफा कम बेड की कीमत 10 हजार रुपए से शुरू होती है। सेक्टर-21 में रहने वाले अंजन कुमार ने बताया कि उनका जल्द-जल्द तबादले होते हैं।
ऐसे में सोने के लिए बेड, बैठने के लिए सोफा कौन खरीदे। फर्नीचर की दुकान जाकर जब सोफा कम बेड देखा तो तुरंत उसे बनाने का आर्डर दे दिया। अंजन के अनुसार घर में कभी कोई मेहमान आता है तो वह सोफा बन जाता है और रात में उसका इस्तेमाल बेड की तरह करते हैं। इससे पैसे की तो बचत हुई ही साथ में घर को भी अलग लुक मिलता है।