मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

‘द टूरिस्ट’ की शूटिंग में खलल

‘द टूरिस्ट’ की शूटिंग में खलल -
वेनिस में फिल्म ‘द टूरिस्ट’ की शूटिंग कर रहे निर्माता ग्रेहम किंग ने कहा है कि एजेंलिना जोली और जॉनी डेप का पीछा कर रहे पापाराजी के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

इस आगामी थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के लिए हॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे इन दिनों वेनिस में जमा हैं, लेकिन इस शहर की मनोरम ग्रैंड कैनल के इर्दगिर्द शूटिंग करना निर्माता किंग के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। कई छायाकार जोली और डेप का हर जगह पीछा कर रहे हैं।

किंग इससे इतने हताश हैं कि उन्होंने शूटिंग स्टूडियो के अंदर करने की ठान ली है, जहाँ अहम दृश्यों के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर शूटिंग की जाएगी।

किंग ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि एक सुबह मैं ग्रैंड कैनल के पुल पर खड़ा था और जॉनी तथा जोली नाव पर सवार होकर सेट की तरफ आ रहे थे। उनके पीछे पापाराजी का पूरा समूह नावों पर आ रहा था। यह एक बुरे सपने जैसा था।’’(भाषा)