बार्ने श्रृंखला की फिल्मों से मैट डेमन ने अभिनेता के तौर पर लोकप्रियता की बुलंदियों को छुआ, लेकिन जब बार्ने सीरिज की अगली फिल्म बनने की घोषणा हो चुकी है तो डेमन के लिये यह बात किसी झटके से कम नहीं है कि वस इस फिल्म में अब नजर नहीं आएँगे। फिल्म निर्माताओं ने बार्ने सीरिज की अगली फिल्म को उनके बगैर ही बनाने का फैसला किया है।
चालीस वर्षीय अभिनेता डेमन बार्ने सीरिज की अब तक बनी तीन फिल्मों में जासूस बार्ने की भूमिका कर काफी शोहरत कमा चुके हैं, लेकिन जब चौथी फिल्म द बार्ने लीगेसी की घोषणा हुई तो उन्हें सूचित भी नहीं किया गया। उन्हें इस बारे में सूचना इंटरनेट पर आ रहे संबंधित समाचारो के जरिये मिली।
फिल्म निर्माताओं के साथ डेमन का विवाद तभी शुरू हो गया था जब इससे पहले बनी बार्ने सीरिज की तीनों फिल्मों के निर्देशक पाल ग्रीनग्रीस ने अपने को फिल्म के निर्देशन से अलग कर लिया था।
बार्ने ने निर्माताओं के उपर इस बात को लेकर दबाव डालना शुरु कर दिया था कि जब तक ग्रीनग्रीस की वापसी नहीं होगी वे भी इस सीरिज की अगली फिल्म में काम नहीं करेंगे। बार्ने सीरिज की यह अगली फिल्म वर्ष 2012 में प्रदर्शित होगी।(भाषा)