• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

लेबॉफ ने फोटोग्राफर पर फेंकी कॉफी

लेबॉफ ने फोटोग्राफर पर फेंकी कॉफी -
‘ट्रांसफॉर्मर्स’ स्टार शिया लेबॉफ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्हें एक कैमरे में एक फोटोग्राफर पर कॉफी फेंकते हुए कैद किया गया है।

अदाकार लेबॉफ वाशिंगटन में ‘ट्रांसफॉर्मर्स : द डार्क साइड ऑफ द मून’ की शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान यह घटना हुई।

24 साल के लेबॉफ कॉफी की एक दुकान के बाहर बैठे कॉफी की चुस्की ले रहे थे और उन्होंने सड़क के दूसरी ओर एक फोटोग्राफर को अपनी फोटो लेते देखा। ‘वॉल स्ट्रीट : मनी नेवर स्लीप्स’ के स्टार को उसके बाद फोटोग्राफर को दौड़ाते और उसके ऊपर कॉफी फेंकते देखा गया।

इससे पहले भी लेबॉफ फोटोग्राफर के साथ हाथापाई करने और उसका कैमरा तोड़ देने के कारण सुर्खियों में आ चुके हैं।(भाषा)