मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
  6. रियलिटी ‍शो में जेनिफर एनिस्टन!
Written By WD

रियलिटी ‍शो में जेनिफर एनिस्टन!

Jennifer Aniston | रियलिटी ‍शो में जेनिफर एनिस्टन!
PR

खबर है कि एक रियलिटी टीवी शो के निर्माता ने जेनिफर एनिस्टन को एप्रोच किया है और माना जा रहा है कि वे मान गई हैं।

जेनिफर ने हमेशा अपनी प्राइवेसी को महत्व दिया है। इसलिए लोग उनके बारे में जानने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं कि वे अपने निजी जीवन में कैसी रहती हैं। किस तरह खाती हैं। व्यवहार करती हैं

इसी बात को ध्यान में रखते हुए एमटीवी के पूर्व प्रोग्रामिंग प्रेसीडेंट टोनी डिसांटो ने अपनी नई सीरिज ‘फ्लॉय ऑन द वॉ’ के लिए जेनिफर से संपर्क किया है। इसके लिए भारी भरकम राशि भी ऑफर की गई है।

कई सितारों के साथ डेटिंग कर चुकी और ब्रेड पिट से अलग हो चुकी इस खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में कहा जा रहा है कि वे मान जाएँगी क्योंकि उनका करियर अच्छा नहीं चल रहा है।