मोनिका बुलेसी का है ये जलवा
मोनिका बुलेसी का भी जवाब नहीं। कुछ ही महीनों पहले इटली की हसीना मोनिका ने एक बेटी को जन्म दिया है। इसके बावजूद उन्होंने एक पत्रिका के कवर के लिए लाल रंग के स्विमसूट में फोटो खिंचवाया है।ऑस्ट्रेलिया की एक पत्रिका ‘मैन्स स्टाइल’ ने अपने प्रथम पृष्ठ पर ‘मैट्रिक्स’ फिल्म की अभिनेत्री की एक दिलकश फोटो छापी है।फोटो में मोनिका ने लाल रंग का स्विमसूट पहन रखा है और उनकी जुल्फें पीछे की तरफ बिखरी हैं। इस अदा में वे काफी मोहक नजर आ रही हैं।दो बच्चों की माँ और फ्रेंच अभिनेता विन्सेन्ट केसल की पत्नी बुलेसी ने सिर्फ पाँच महीने पहले ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।(भाषा)