पेट में दर्द होने के साथ ही बेहोश हो कर गिरे पॉप स्टार पीटर आंद्रे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंद्रे के प्रबंधन की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि कल सुबह आंद्रे को पेट में तेज दर्द था और फिर वे बेहोश हो कर गिर गए।
‘मिस्टीरियस गर्ल’ के गायक आंद्रे को ब्रिटेन के दौरे पर रवाना होना था, लेकिन फिलहाल यह योजना टाल दी गई है।
35 वर्षीय आंद्रे ने एक सप्ताह पहले अपने आईटीवी2 रियलिटी टीवी शो में पेट में दर्द होने की शिकायत की थी। इससे पहले उन्हें पित्ताशय में पथरी की शिकायत थी।(भाषा)