• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

दोस्ताना स्वभाव जिम्मेदार

दोस्ताना स्वभाव जिम्मेदार -
हॉलीवुड हसीना रशेल मैकएडम्स का कहना है कि वे बहुत ज्यादा ही दोस्ताना हैं इसलिए उनके सह कलाकारों के साथ उनके संबंधों की अफवाहें उड़ती हैं।

ऐसी चर्चा है कि 31 साल की अदाकारा का इन दिनों ‘मिडनाइट इन पेरिस’ स्टार माइकल शीन के साथ रोमांस चल रहा है। इससे पहले उनका रोमांस गोसलिंग से चला था।

‘मीन गर्ल्स’ स्टार ने स्वीकार किया कि जिनके साथ भी वे काम करती हैं उनके साथ उनकी गहरी दोस्ती हो जाती है।

मैकएडम्स ने कहा, ‘‘हर काम के बाद मेरे लोगों के साथ गहरे दोस्ताना संबंध बन जाते हैं। हालाँकि इनमें से कुछ रोमांटिक भी होते हैं।’’(भाषा)