• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

छोटी ड्रेसेस से मुलीगन को परहेज

छोटी ड्रेसेस से मुलीगन को परहेज -
हॉलीवुड हसीना कैरी मुलीगन अपनी काया को लेकर काफी चौकस रहती हैं और उन्हें बदन दिखाउ कपड़ों से तो नफरत है।

‘एन एजुकेशन’ स्टार जब भी छोटे या कसे हुए कपड़े पहनती हैं तो वह कुछ ज्यादा ही ‘चौकन्नी’ हो जाती हैं। यही वजह है कि वे वही कपड़े पहनती हैं जिनमें आरामदेह महसूस कर सकें।

मुलीगन ने बताया, ‘‘मुझे कसे हुए कपड़े बिल्कुल पसंद नहीं है। छोटे कपड़ों को लेकर भी मैं बहुत चौकन्नी रहती हूँ।’’ 25 साल की अदाकारा को फोटो शूट के लिए पोज देना भी नहीं भाता।(भाषा)