• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

कौन था कैमरॉन डियाज के साथ?

कौन था कैमरॉन डियाज के साथ? -
लगता है कि हॉलीवुड ब्यूटी कैमरॉन डियाज का बेसबॉल स्टार एलेक्स रॉड्रिक्स के साथ अलगाव हो गया है तभी तो उन्हें एक दूसरे व्यक्ति के साथ पाया गया।

सवाल यह है कि आखिर वह अजनबी था कौन? लंदन में ‘चार्लीज एंजेल्स’ स्टार एक अनजान चेहरे के साथ अपने होटल वापस जाते देखी गईं।

यह जोड़ी कार से डियाज के होटल की ओर गई, लेकिन कोई इनकी साथ तस्वीर न ले ले, इस वजह से वह अजनबी होटल से 200 मीटर पहले ही उतर गया और पैदल बढ़ने लगा। दोनों को बाद में होटल में साथ पाया गया।(भाषा)