• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

एन हैथवे केट मिड्लटन की भूमिका में

एन हैथवे केट मिड्लटन की भूमिका में -
FILE

हॉलीवुड स्टार एन हैथवे ने शाही परिवार पर शनिवार को प्रसारित होने वाले नाइट लाइव कार्यक्रम में ब्रिटेन की भावी राजकुमारी केट मिड्लटन की भूमिका निभाई है।

ऑस्कर नामांकित अभिनेत्री एन ने केट के सगाई दिन पहने ड्रेस की तरह शो में परिधान पहना था जबकि एंडी समबर्ग ने राजकुमार विलियम की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में राजकुमारी (फ्रेड अरमिसेन) ने केट से कहा, ‘हम खुले दिल से अपने परिवार में तुम्हारा स्वागत करते हैं।’ (भाषा)