मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

एक अरब बार देखी गईं गागा

एक अरब बार देखी गईं गागा -
PR

‘फेसबुक’ पर सबसे ज्यादा फैन बनाकर अपना जलवा बिखेरने के बाद पॉपस्टार लेडी गागा ने अब ‘यू ट्यूब’ के साम्राज्य पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। लेडी गागा विश्व में ऐसी पहली कलाकार बन गईं हैं जिन्हें यू ट्यूब पर एक अरब बार देखा गया है

गागा ने यह रिकॉर्ड बनाकर अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी जस्टिन बीबर को पीछे छोड़ दिया है। दोनों के बीच कई दिनों से इस रिकॉर्ड को पाने की होड़ लगी हुई थी

गागा से ठीक पीछे जस्टिन बीबर हैं जिन्हें यू ट्यब पर फिलहाल 962 मिलियन बार देखा गया है। आशा है कि एक नवंबर तक वे भी एक अरब के आँकड़े हो छू लेंगे। (भाषा)