मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

इमिनेन को सता रहा है डर

इमिनेन को सता रहा है डर -
सुपरस्टार इमिनेन को डर है कि फिर से उन्हें मादक पदार्थों की लत न पड़ जाए और उनका संगीत करियर प्रभावित न हो।

अमेरिकी रैपर इमिनेन उन दिनों अच्छा संगीत नहीं दे सके थे, जब वे करीब चार वर्षों तक मादक पदार्थों की गिरफ्त में थे।

उन दिनों की बुरी स्मृतियों का इमिनेन के दिलो-दिमाग पर ऐसा असर पड़ा कि उन्हें डर लगता है कि कहीं उनके साथ फिर से कुछ वैसा ही न हो जाए।

उन्होंने कहा ‘‘ मैं गीतों की रिकार्डिंग करने की कोशिश कर रहा हूँ क्योंकि अगर मैं ऐसा नहीं करता हूँ तो मैं जड़ हो जाऊँगा।’’ (भाषा)