अंतरंग दृश्यों में शर्माती हैं एनी हैथवे
ऐसा लगता है कि हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा एनी हैथवे काफी शर्मीली लड़की हैं। शायद यही वजह है कि निर्वस्त्र दृश्य करने में उन्हें बेहद शर्म आती है।एनी हैथवे ने बताया कि फिल्म ‘लव एंड अदर ड्रग’ में अभिनेता जेक के साथ अंतरंग दृश्य के लिए कपड़े उतारने में उन्हें ‘शर्मिंदगी’ का सामना करना पड़ा।27
वर्षीय एनी इस फिल्म में बीमारी से पीड़ित एक महिला की भूमिका में है, जो एक विएग्रा विक्रेता के प्यार में गिरफ्तार हो जाती है।(भाषा)