• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

50 की मूर बिकनी में

50 की मूर बिकनी में -
वह भले ही 50 साल की हो रही हों, लेकिन उम्र का ऑस्कर अवार्ड विजेता जूलियन मूर की खूबसूरती पर कोई असर नहीं नजर आता। हॉलीवुड अदाकारा मूर ने अपने खूबसूरत बदन की नुमाइश एल्योर मैग्जीन के लिए एक फोटोशूट में की है। उन्होंने बिकनी में पोज दिए हैं।

49 वसंत देख चुकीं मूर को दूसरी हॉलीवुड हसीनाओं की तरह कॉस्मेटिक सर्जरी से कोई लगाव नहीं है ।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं मानती कि इससे लोग बेहतर दिखते हैं। यह बहुत ज्यादा अपीलिंग नहीं होता।’’ मूर का कहना है ढलती उम्र की उन्हें बिल्कुल परवाह नहीं है।(भाषा)