• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By WD
Last Modified: रविवार, 17 अक्टूबर 2010 (08:20 IST)

‘बैटमैन 3’ में दिखेंगे टॉम हार्डी

‘बैटमैन 3’ में दिखेंगे टॉम हार्डी -
ब्रिटेन के कलाकार टॉम हार्डी एक बार फिर ‘इंसेप्शन’ के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान के साथ काम करने जा रहे हैं। ‘बैटमैन 3’ में ये जोड़ी दिखेगी।

हार्डी को फिल्म के शीर्ष रोल के लिए साइन किया गया है, लेकिन बाकी जानकारियों को अभी छुपाया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि हार्डी विलेन की भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा काफी दिनों से बन रही ‘मैड मैक्स : फ्यूरी रोड’ में भी वे दिखेंगे ।(भाषा)