‘द थिन मैन’ में नजर आएँगे जॉनी डेप
हॉलीवुड सुपर स्टार जॉनी डेप अपराध पर आधारित चर्चित उपन्यास ‘द थिन मैन’ पर बन रही फिल्म में मुख्य निभाने के लिए बात कर रहे हैं।ऐसी अफवाह है कि डेप, दाशिएल हेम्मेट के इस उपन्यास पर फिल्म बनाने के लिए ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स’ के निर्देशक रोब मार्शल को लेना चाहते हैं।डेप इस परियोजना में काफी रूचि दिखा रहे हैं और इसके लिए वे निर्माता इनफिनिटम निहिल के साथ मिलकर पटकथा तैयार कर रहे हैं।यह उपन्यास एक जासूस निक चार्ल्स के बारे में है जो एक धनी महिला से शादी करने के बाद अपनी नौकरी छोड़ देता है। लेकिन एक हत्या के एक मामले की जाँच के लिए उसे फिर से अपने पेशे की तरफ लौटना पड़ता है।(भाषा)