मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By समय ताम्रकर

हैले बेरी का खंडन

हैले बेरी का खंडन -
हॉलीवुड एक्ट्रेस हैली बेरी ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि वे ओप्रा विनफ्रे की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में विनफ्रे का किरदार निभाने वाली हैं।

बेरी के मुताबिक वे इस तरह की खबरों से खुद चकित हैं। उन्हें नहीं पता है कि कैसे इन अफवाहों ने जन्म लिया। वे तो ये भी नहीं जानती कि ओप्रा पर फिल्म बन भी रही है या नहीं। न ही उनसे किसी ने संपर्क किया।

बेरी के मुताबिक ओप्रा पर‍ फिल्म बनाने का विचार बुरा नहीं है।