‘हैरी पॉटर’ स्टार डेनियल रेडक्लिफ अब वैम्पायर बनने जा रहे हैं। द सिंपसन के भूतहा स्पेशल एपिसोड के लिए वे यह भेष धारण करेंगे।
इस भूतहा एपिसोड में 21 साल के अदाकार, रहस्यमय युवा एडमंड की भूमिका में नजर आएँगे। एपिसोड में एडमंड, लीजा के साथ इश्क करते दिखेंगे लेकिन उनका वैंपायर होना उन पर भारी पड़ेगा। इस महीने के अंत में अमेरिका में यह एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।(भाषा)