मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

स्टेज पर रिहाना और उठापटक

स्टेज पर रिहाना और उठापटक -
हिट टीवी शो ‘एक्स फैक्टर’ में आर एंड बी स्टार रिहाना के लिए उस समय अजीबोगरीब स्थिति आ गई जब उनके पीछे डांस कर रहे साथी कलाकार एक दूसरे पर केक फेंकने लगे।

हुआ यह कि रिहाना अपने नए गाने ‘ओनली गर्ल’ पर साथी डांसरों के साथ प्रस्तुति दे रही थीं। सेट के आखिर में उनके कुछ डांसर एकाएक एक दूसरे पर केक फेंकने लगे।

हालाँकि रिहाना इस अप्रत्याशित कवायद में शरीक नहीं हुई, लेकिन उन्होंने मजाक में कहा, ‘‘मुझे भी कुछ चाहिए। आखिर इसका स्वाद अच्छा होता है।(भाषा)