मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

सैंड्रा बुलॉक के साथ काम करना रहा लाजबाव

सैंड्रा बुलॉक
PR
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हंक्स ने कहा है कि फिल्म ‘एक्स्ट्रीमिली लाउड एंड इंक्रेडिबिली क्लोज’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक के साथ बिताया गया समय काफी लाजबाव था।

55 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि मैं बुलॉक से पटकथा पर बातचीत करने के लिए मिला और हमारे बीच तुरंत मेलजोल हो गया।

सबसे पहले हमने सैंड्रा और बेटे का किरदार अदा करने वाले कलाकार थॉमस के साथ रिहर्सल किया और मैंने दिन का खाना बनाया। हमलोगों ने काफी कुछ साथ में खाया। उन्होंने बताया कि सैंड्रा के साथ काम करना काफी लाजबाव रहा।(भाषा)