• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

सेलिन डियोन अस्पताल में

सेलिन डियोन अस्पताल में -
हॉलीवुड सुपर स्टार गायिका सेलिन डियोन गर्भवती हैं और पूरी तरह सावधानी बरत रही हैं।

कृत्रिम प्रजनन के कई प्रयासों के बाद गर्भवती हुईं 43 वर्षीय डियोन को डॉक्टरों की सलाह पर फ्लोरिडा के सेंट मैरी मेडिकल सेंटर में जाँच के लिए भर्ती कराया गया। खबर है कि वे जुड़वाँ बच्चों को जन्म देंगी।

डियोन के प्रवक्ता ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है ताकि डियोन सीधे डॉक्टरों और चिकित्सकीय संसाधनों के संपर्क में रह सकें।

कहा जा रहा था कि डियोन का प्रसव 22 अक्टूबर को होगा, लेकिन पिछले सप्ताह डियोन के पति रेने एंजेलिल ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ तय नहीं है।(भाषा)