• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

वेन डैम को पड़ा दिल का दौरा

वेन डैम को पड़ा दिल का दौरा -
बेल्जियम के एक्शन स्टार जीन क्लाउदे वेन डैम को आने वाली फिल्म ‘वेपन’ के सेट पर दिल का मामूली दौरा पड़ने की खबर है।

सोमवार को अपने जीवन के 50 वसंत पूरे कर चुके वेन डैम को फिल्म की शूटिंग के दौरान न्यू ऑरलियन्स में दिल का दौरा पड़ा।

डैम के बीमार होने के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में स्वास्थ्य लाभ करने के लिए वे बेल्जियम लौट आए। डैम के प्रतिनिधि ने बताया कि वह ठीक हैं।(भाषा)