• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

मैडोना की जिंदगी में नया प्रेमी!

मैडोना की जिंदगी में नया प्रेमी! -
‘पॉप क्वीन’ मैडोना को एक युवा के साथ मस्ती करते पाया गया ओर वह युवा उनका प्रेमी जेसस तो बिलकुल नहीं था। हाल ही में एक रात 52 साल की मैडोना को अपने कोरियोग्राफर ब्राहम रचिकी को चूमते पाया गया।

मैडोना का 2008 से ब्राजीली मॉडल 24 वर्षीय लुज के साथ चक्कर चल रहा था, लेकिन लग रहा है कि मैडोना के जीवन में अब राचिकी आ गए हैं।

न्यूयॉर्क के एसएल नाइटस्पॉट में दोनों एक दूसरे को चूम रहे थे। एक सूत्र ने बताया, ‘‘वे साथ आए और हाथों में हाथ डाल एक कोने में बैठ गए। मैडोना ने एक घंटे तक डांस किया और फिर अपने साथी के पास चली गईं। इसके बाद दोनों सभी मेहमानों की मौजूदगी में ही एक दूसरे का चुंबन लेने लगे।’’(भाषा)