मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

बेवफाई के लिए माफी माँगी

बेवफाई के लिए माफी माँगी -
रोनन कीटिंग ने पत्नी के अलावा किसी दूसरी महिला से संबंध रखने को लेकर सार्वजनिक तौर पर अपनी पत्नी से माफी माँगी है। उन्होंने अपनी पत्नी के अलावा एक नृत्यांगना से अपने संबंधों को स्वीकार करते हुए इस बेवफाई के लिए माफी चाही है। बारह वर्ष पहले शादी के बंधन में बंधे गायक कीटिंग अपनी इस गलती की वजह से पत्नी के साथ अपने रिश्ते को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए है।

कीटिंग ने कहा कि जब उनका नाचने वाली कोरनेल के साथ प्रेम संबंध शुरू हुआ तो वे एक तरह से अंधेरे में थे। उन्होंने अपनी पत्नी को लिखा ‘‘ तुम सबसे अतुल्य और प्रेरणादायक महिला हो जिससे मैं जीवन में मिला हूँ। अपनी जिंदगी में की गई इस गलती के लिए मैं माफी माँगता हूँ।’’ (भाषा)