मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

बुर्के की कायल हूँ मैं - पेरिस जैक्सन

बुर्के की कायल हूँ मैं - पेरिस जैक्सन -
पॉप दुनिया के बेताज बादशाह माइकल जैक्सन की बेटी अपने पिता के उस कदम की तारीफ करती है जब जैक्सन ने अपने बच्चों को बुर्का पहनना सिखाया। हालाँकि इसे हर समय पहनना थोड़ा कठिन है। जैक्सन अपनी बेटी को बुर्का पहन कर बाहर जाने की सलाह देते थे ताकि सार्वजनिक जगहों पर कोई उन्हें पहचान नहीं सके। ओप्रा विनफ्रे के साथ शो में बातचीत के दौरान पेरिस ने ये बात कही।

एक रिपोर्ट के अनुसार पेरिस ने कहा‘‘ जब भी कभी हम अपने पिता के साथ या उनके बगैर बाहर जाते थे तो कोई भी हमें पहचान नहीं पाता था। मैं इसकी तारीफ करती हूँ।’’

माइकल जैक्सन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे एक अच्छे पिता थे जिसे हर कोई नहीं समझ सकता।(भाषा)