बिस्तर पर केटी पैरी का जवाब नहीं!
खुद केटी पैरी का कहना है कि बिस्तर पर उनका जवाब नहीं है और उनके पति रसेल ब्रांड उन्हें दस में से दस नंबर देंगे। हाल ही में केटी और रसेल ने शादी की है और केटी खुद अपनी तारीफ कर रही हैं। आखिर इस तरह की बात करने की उन्हें क्या जरूरत हुई, ये तो पता नहीं, लेकिन उनके मुताबिक रसेल उन्हें कभी नहीं छोड़ेंगे क्योंकि बिस्तर पर उनका कोई जवाब नहीं है। केटी का कहना है कि वे खुद अपनी रेटिंग तो नहीं कर सकती हैं, लेकिन रसेल उन्हें जरूर दस में से दस नंबर देंगे।