- मनोरंजन
» - बॉलीवुड
» - हॉलीवुड से
बिना ब्रा के ब्रिटनी
जवाँ दिलों की धड़कन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर बिना ब्रा के दिखाई दीं। ब्रिटनी को एक बुटिक में शॉपिंग के दौरान जींस और टॉप में देखा गया। टॉप ट्रांसपेरेंट था और ब्रिटनी ने ब्रा नहीं पहनी थी। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 28 वर्षीय ब्रिटनी इस दौरान एक घंटे तक बुटिक में रहीं और उन्होंने यहाँ से कुछ सामान भी खरीदा।