मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

बाल-बाल बचीं इवा लोंगोरिया

बाल-बाल बचीं इवा लोंगोरिया -
'डिस्परेट हाउसवाईव्स' से मशहूर हुई अभिनेत्री इवा लोंगोरिया कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं।

लॉस एंजिल्स पुलिस ने बताया कि लोंगोरिया बुधवार की शाम को हॉलीवुड जा रही थी और एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

पुलिस ने कहा कि अभिनेत्री ने मामूली दर्द की शिकायत की थी, लेकिन चोट गंभीर नहीं थी। पुलिस की आरंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि दुर्घटना की वजह दूसरे कार चालक की गलती थी।

लोंगोरिया स्पेन में इसी महीने एमटीवी के संगीत पुरस्कार समारोह को संचालित करने वाली हैं।(भाषा)