पेरी-रसेल की शादी के लिए समिति
स्टार अमेरिकी गायिका केटी पेरी और ब्रिटेन के कॉमेडियन रसेल ब्रैंड की 23 अक्टूबर को हाई प्रोफाइल शादी है और इसमें ज्यादा कोलाहल न हो इसके लिए चार लोगों की एक समिति बनाई गई है।हिन्दू रीति रिवाज से यह शादी 23 तारीख की शाम रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में स्थित अमन ए खास रिसॉर्ट में होनी है। इसमें शरीक होने के लिए 100 के करीब सेलिब्रिटी पहुंचे हैं।जिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया, ‘‘जंगल के नजदीक होने वाले समारोह में नियमों को तोड़ा नहीं जाए इसके लिए चार सदस्यों की एक समिति बनाई गई है। यह समिति रिसॉर्ट के प्रबंधन के साथ मिलकर काम करेगी और निगरानी करेगी।’’ उन्होंने कहा कि समिति में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला प्रशासन, पुलिस और बिजली विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, रिसॉर्ट के अंदर सारे प्रबंध पूरे की लिए गए हैं। शेर बाग से बारात चलेगी और इसके लिए 21 ऊँटों और हाथी, घोड़ों की बुकिंग की गई है।(भाषा)