• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

नशा छोड़ने की सलाह

नशा छोड़ने की सलाह -
विवादों में रहने के लिए मशहूर गायक जॉर्ज माइकल को उनके पुराने दोस्त एल्टन जॉन ने नशीली दवाएँ छोड़ने की सलाह दी है

‘केयरलेस व्हिस्पर्स’’ से मशहूर हुए माइकल नशे की हालत में गाड़ी चलाने और मारिजुआना रखने के जुर्म में हाल ही में 27 दिनों की जेल की सजा काट कर आए हैं। उन्हें कुल आठ सप्ताह की सजा हुई थी

माना जाता है कि माइकल गाँजा के आदी हैं और इसे छोड़ने के लिए सुधार गृह में हैं। उनकी इसी आदत को लेकर जॉन ने उन्हें नशा छोड़ने की सलाह दी है

जॉन ने कहा ‘मैं उसे विपरीत स्थितियों में नहीं देख सकता। वह प्रतिभावान है। मैं उसे चाहता हूँ लेकिन वह क्या करता है यह देखना मेरा काम नहीं है। बहरहाल, उसे बुरी आदतें छोड़ देना चाहिए।’’(भाषा)