मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

दिल टूटा..हौसला नहीं

दिल टूटा..हौसला नहीं -
PTI

पॉप स्टार क्रिस्टीना एग्वीलेरा अपने पति जार्डन ब्रेटमैन से अलग होने के बाद अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने की कवायद में जुट गई हैं। वे टूटे दिल को अपनी कमजोरी बनाने की बजाय इससे प्रेरणा लेकर संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहती हैं

पिछले महीने ही अदालत में तलाकनामा पेश करने वाली अभिनेत्री और गायिका एग्वीलेरा, ब्रेटमैन से हुए अपने अलगाव को कमजोरी के तौर पर न देख कर अपने दो वर्षीय बेटे का खुशहाल जीवन सुनिश्चित करना चाहती हैं

एग्वीलेरा ने कहा कि वह अपना ध्यान अपनी शादी के टूटने पर रखने की बजाय अपने भविष्य को स्थिर बनाने पर रखना चाहती हैं।(भाषा)