डेनियल बड़े भाई की तरह : एमा वॉटसन
सुपरहिट मूवी ‘हैरी पॉटर’ स्टार एमा वॉटसन की मुश्किल है कि वे मर्दों को समझ नहीं पातीं। यह बात खुद वॉटसन ने कबूली है।वॉटसन का कहना है कि मर्दों को समझने के लिए उन्हें अपने साथ काम करने वाले सितारों डेनियल रेडक्लिफ और रूपर्ट ग्रिंट का सहारा लेना पड़ता है।20
साल की वॉटसन कहती हैं कि डेनियल और रूपर्ट उनके बड़े भाई की तरह हैं और किसी मुश्किल हालात में वह उनसे सलाह-मशविरा करती हैं।वॉटसन ने कहा कि वह कभी भी मर्दों को समझने का दंभ नहीं भरतीं।(भाषा)