प्रसिद्ध अभिनेता जैकी चान ‘जैकी चान वर्ल्ड’ नाम से एक म्यूजियम खोलने की योजना बना रहे हैं जिसमें उनसे जुड़ी सारी चीजें रखी जाएँगी।
जैकी के प्रशंसक कई देशों में फैले हुए हैं। कई देशों में उन्होंने शूटिंग की है। उन्हें कई पुरस्कार और उपहार मिले हैं। इन सब चीजों को इकठ्ठा वे एक ही जगह रखना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखकर वे एक म्यूजियम खोलने की योजना बना रहे हैं।
जैकी के अनुसार वे इसमें अपनी कास्ट्यूम्स, कार, टी कप्स और वे तमाम चीजें रखेंगे जो उनके प्रशंसकों ने दी है।