मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By WD
Last Modified: गुरुवार, 4 नवंबर 2010 (12:27 IST)

जूलियन नहीं लेंगी सर्जरी का सहारा

जूलियन नहीं लेंगी सर्जरी का सहारा -
जहाँ थोड़ी-सी उम्र बढ़ते ही अभिनेत्रियाँ सुंदरता को बरकरार रखने के लिए सर्जरी का सहारा लेती हैं, वहीं 49 वर्षीय जूलियन मूर का कहना है कि वे कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा कभी नहीं लेंगी।

जूलियन का मानना है कि वे एक अभिनेत्री हैं और उनके लिए सुंदर दिखने की यह प्रक्रिया जरूरी नहीं है। वैसे भी सर्जरी के बावजूद वे रहेंगी तो 49 वर्ष की ही।

जूलियन को उन लोगों से भी शिकायत नहीं है जो जवाँ दिखने के लिए सर्जरी का सहारा लेते हैं। जूलियन का मानना है कि हर इंसान की अपनी सोच होती है और उसी के ‍मुताबिक निर्णय करने का उसे ‍अधिकाहै