मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

कोल के साथ रिहाना

कोल के साथ रिहाना -
पॉप आइकन रिहाना जल्द ही ब्रिटिश गायिका चेरिल कोल के साथ सुर में सुर मिलाते दिखेंगी। आर एंड बी स्टार रिहाना की इस योजना से कोल चौंक गईं।

‘अम्ब्रेला’ हिटमेकर ने हाल ही में ‘गर्ल्स एलाउड’ स्टार के लिए तारीफों के पुल बाँधे। उन्होंने कहा, ‘‘अब तक मैं जितनी भी महिलाओं से मिली हूँ, कोल उनमें सबसे खूबसूरत हैं।’’

कोल का जवाब भी दिलचस्प था, ‘‘मैंने जब सुना कि रिहाना मेरे साथ काम करना चाहती हैं तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैं काफी रोमांचित हो गई। हम लोग अगले साल तक साथ कुछ करेंगे।’’(भाषा)