कुर्बानी के लिए तैयार हैं साइरस
बेटी हो तो माइली साइरस जैसी। साइरस को जैसे ही यह पता चला कि उसकी वजह से उसके माता-पिता के बीच में खटपट हो गई है और उनकी शादी खतरे में पड़ गई है, वह इसे रोकने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो गई। यहाँ तक की वह अपनी लोकप्रियता की कुर्बानी देने को भी तैयार हैं।साइरस के स्टार बनने के कारण उसके माता-पिता के 17 साल लंबे वैवाहिक जीवन में खटास आ गई है और उन्होंने अलग होने का फैसला किया है।साइरस के एक करीबी ने बताया ‘‘अपनी बेटी को सुपरस्टार बनाने में माँ-बाप दोनों की समान भूमिका है। अब जबकि दोनों ने अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है वे साथ नहीं रहना चाहते हैं।‘(भाषा)