मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

एकॉन पर लगा प्रतिबंध

एकॉन पर लगा प्रतिबंध -
आर एंड बी स्टार एकॉन पर ऑस्ट्रेलिया में शो करने पर रोक लगा दी गई है। 2009 में मेलबर्न में उनके एक कंसर्ट में हिंसा हुई थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

गायक को 25 नवंबर को समरबीट्ज फेस्टिवल में शो करना था, लेकिन समारोह स्थल के आयोजकों ने पिछले साल हुए हंगामे को देखते हुए ‘लोनली’ हिटमेकर के शो पर रोक लगा दी।

गायक के म्यूजिक प्रोमोटर क्रॉस ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘ मेलबर्न में समरबीट्ज 2010 टूर में एकॉन परफॉर्म नहीं करेंगे। ऐसा उन पर मेलबर्न के आयोजन स्थल में रोक लगने के कारण हुआ है।’’(भाषा)