इंडियाना जोंस 1 : श्रेष्ठ एक्शन मूवी
हॉलीवुड स्टार हैरीसन फोर्ड के धमाकेदार एक्शन वाली ‘इंडियाना जोंस : रेडर्स ऑफ द लॉस्ट आर्क’ को एक ताजा सर्वे में सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म चुना गया है। 1981 की जार्ज लुकार की इस फिल्म को दो घंटे के नॉन स्टॉप एक्शन के लिए नंबर वन चुना। हैरिसन फोर्ड के अभिनय वाली इस फिल्म में जबर्दस्त एक्शन है और इसे स्टीवन स्पीलबर्ग ने निर्देशित किया है।इंडियाना जोंस सीरिज की इस पहली फिल्म में फोर्ड ने इंडियाना जोंस का किरदार निभाया है जो नाजियों से लड़ता है। इस फिल्म ने फेहरिस्त में पहला स्थान पाने के लिए ‘द मैट्रिक्स’ को भी पछाड़ दिया। (भाषा)