होली पर प्रचलित हैं अजब-गजब तांत्रिक उपाय, पढ़ें 6 विचित्र उपाय
होली पर तांत्रिक क्रियाओं का महत्व अधिक होता है। सम्मोहन शक्ति या तांत्रिक क्रिया से रक्षा हेतु वशीकरण के यह उपाय खुद की रक्षा करते हैं व सामने वाले को आपके व्यवहार के अनुकूल बना सकते हैं लेकिन यह उपाय घोर संकट आने पर व जनहित में ही किए जाएं।
यहां प्रस्तुत तांत्रिक उपायों की जिम्मेदारी स्वयं लेखक की है।