शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Poem
Written By WD

कविता : चारों तरफ आग

कविता : चारों तरफ आग - Poem
राजकुमार कुम्भज
चारों तरफ आग
चारों तरफ लोहा ही लोहा 
तप रही, तप रही, सुलग रही आग
 
गल रहा, गल रहा लोहा, ढल रही तलवार
किंतु आदमी की तलवार
किंतु आदमी की ही गरदन

किंतु आदमी ही आदमी का शिकार
किंतु नहीं आदमी, पक्ष आदमी का
 
बीच में बड़े-बड़े अद्वितीय जंगल
सभ्यता, असभ्यता, असामान्यता के
जंगल जलाए जा चुके थे
 
पशु-पक्षी सबके सब मारे जा चुके थे
विनम्रता थी कि थम चुकी थी बारिश
फिर भी चारों तरफ आग।
ये भी पढ़ें
विशेष कविता : विकास पुरुष मोदीजी